मिजोरम में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 16.65 करोड़ की ड्रग्स जब्त

Thu 04-Dec-2025,11:58 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मिजोरम में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 16.65 करोड़ की ड्रग्स जब्त
  • मिजोरम के चम्फाई में असम राइफल्स ने 16.65 करोड़ की मेथाम्फेटामाइन टैबलेट बरामद की। खुफिया सूचना पर कार्रवाई में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया।

Mizoram / Champhai :

चम्फाई/ मिजोरम, असम राइफल्स ने एक बार फिर मिजोरम में ड्रग माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की नशीली दवाएं बरामद की हैं। मंगलवार को चम्फाई जिले के वेंग्लाई क्षेत्र में खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने 5.55 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन टैबलेट जब्त कीं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 16.65 करोड़ रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान जोलियानथांगी नामक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया।

असम राइफल्स की यह कार्रवाई पिछले कुछ हफ्तों में मिजोरम में बढ़ती ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में बेहद अहम मानी जा रही है। विशेष रूप से म्यांमार बॉर्डर के नजदीक बसे इलाकों में नशे का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते एजेंसियां लगातार कड़ी निगरानी कर रही हैं।

इससे पहले 25 नवंबर को भी असम राइफल्स ने बड़ी सफलता हासिल की थी, जब जोखावथार क्षेत्र में 4.444 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन टैबलेट बरामद की गई थीं। उस समय पकड़ी गई खेप की कीमत लगभग 13.33 करोड़ रुपये थी। इस मामले में सुरक्षा बलों ने म्यांमार निवासी बावी कानथंगा को गिरफ्तार किया था।

लगातार दो बड़ी बरामदियों ने यह साफ कर दिया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों के जरिए ड्रग नेटवर्क सक्रिय रूप से काम कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय तस्करी में शामिल गिरोह इन इलाकों को मुख्य मार्ग के रूप में उपयोग कर रहे हैं। असम राइफल्स ने कहा कि वह मिजोरम पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए अपने ऑपरेशनों को और तेज करेगी।