विवादित टिप्पणी के बाद अमित बघेल गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा 3 दिन की पुलिस रिमांड पर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
विवादित टिप्पणी के बाद देशभर में दर्ज शिकायतों के चलते 26 दिनों से फरार चल रहे अमित बघेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा, रिमांड के दौरान पुलिस कस्टडी में मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति।
Chhattisgarh/ छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के प्रमुख और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेता अमित बघेल को देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिंधी समाज के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद देशभर के कई राज्यों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हुईं, जिसके बाद वे 26 दिनों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट जेनिफर लकड़ा की अदालत ने अमित बघेल को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
पुलिस रिमांड के दौरान, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में पुलिस कस्टडी के साथ शामिल हो सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, इस अवधि में लगातार पूछताछ की जाएगी ताकि बयान और विवादित टिप्पणियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सके।
सुप्रीम कोर्ट ने भी 26 नवंबर की सुनवाई में अमित बघेल को कड़ी फटकार लगाई थी और कहा था कि उन्हें अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए तथा जिन भी राज्यों में एफआईआर दर्ज है, वहां कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से स्पष्ट इनकार कर दिया था।
इससे पहले 24 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि वह मामले में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगा और पुलिस चाहें तो आरोपी को राज्यों में ले जाकर जांच आगे बढ़ा सकती है। देश के 12 राज्यों में दर्ज एफआईआर को क्लब करने की मांग भी अदालत ने ठुकरा दी थी।
अमित बघेल की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस पूछताछ और अन्य कानूनी कार्रवाइयों की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने की तैयारी में है।