Odisha में 111 EMRS में से 47 संचालित, 64 निर्माणाधीन; आदिवासी छात्रों हेतु सुविधाओं का विस्तार

Wed 10-Dec-2025,06:21 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Odisha में 111 EMRS  में से 47 संचालित, 64 निर्माणाधीन; आदिवासी छात्रों हेतु सुविधाओं का विस्तार
  • ओडिशा में 111 स्वीकृत ईएमआरएस में से 47 संचालित और 64 निर्माणाधीन, देरी का मुख्य कारण भूमि और भौगोलिक बाधाएं बताई गईं।

  • NSETS ने ईएसएसई-2023 के माध्यम से 10,391 पदों की भर्ती की, जबकि ईएसएसई-2025 से 7,267 और पद भरे जाएंगे।

  • EMRS में स्मार्ट क्लासरूम, प्रयोगशालाएं, खेल, कला, स्वास्थ्य जांच और आवासीय सुविधाओं के साथ आदिवासी छात्रों के समग्र विकास पर जोर।

Odisha / Bhubaneshwar :

Odisha/ ओडिशा में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) परियोजना तेजी से विस्तार कर रही है, लेकिन कई संस्थान अभी निर्माणाधीन हैं। राज्यसभा में पूछे गए एक गैर-तारांकित प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने बताया कि ओडिशा में स्वीकृत 111 ईएमआरएस में से 47 विद्यालय संचालित हो रहे हैं जबकि 64 विद्यालय निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।

मंत्री ने बताया कि निर्माण में देरी के प्रमुख कारण बाधा-मुक्त भूमि की कमी, सुगम पहुंच मार्गों का अभाव और भौगोलिक चुनौतियां हैं, जिनसे कार्य गति प्रभावित होती है।

ईएमआरएस में मानव संसाधन उपलब्धता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय छात्र शिक्षा समिति (NSETS) ने ईएसएसई-2023 परीक्षा के माध्यम से 10,391 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की है। इसके अलावा 7,267 अतिरिक्त शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए ईएसएसई-2025 की अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। राज्यों को प्रतिनियुक्ति और आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्तियां करने की भी सलाह दी गई है, ताकि अकादमिक गतिविधियां प्रभावित न हों।

मंत्री ने बताया कि आदिवासी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ईएमआरएस में स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान और कंप्यूटर प्रयोगशालाएं, आधुनिक पुस्तकालय, खेल-कूद, कला एवं संगीत सुविधाएं, स्वास्थ्य जांच और आवासीय व्यवस्था जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सुनिश्चित किए जाते हैं।