गाजियाबाद में घना कोहरा: एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट घटाई, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Ghaziabad-Fog-Advisory
घने कोहरे के कारण एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट कम.
भारी वाहनों के लिए 40 और हल्के वाहनों के लिए 60 किमी/घंटा सीमा.
नियम तोड़ने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई.
Ghaziabad / गाजियाबाद में बढ़ते कोहरे और लगातार घटती विजिबिलिटी को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। यह कदम खासतौर पर सर्दियों के मौसम में होने वाले हादसों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की गति सीमा अस्थायी रूप से कम कर दी गई है। यह व्यवस्था 15 दिसंबर 2025 की रात 11 बजे से 15 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी।