ICC अध्यक्ष जय शाह ने मेसी को भेंट दी टीम इंडिया की जर्सी

Tue 16-Dec-2025,12:26 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ICC अध्यक्ष जय शाह ने मेसी को भेंट दी टीम इंडिया की जर्सी
  • GOAT इंडिया टूर 2025 के अंतिम चरण में दिल्ली पहुंचे लियोनेल मेसी, जय शाह ने दी टीम इंडिया की जर्सी और T20 वर्ल्ड कप का निमंत्रण।

Delhi / Delhi :

दिल्ली/ अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने बहुप्रतीक्षित GOAT इंडिया टूर 2025 के अंतिम चरण में आज, 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे। राजधानी पहुंचते ही मेसी के दीदार के लिए फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक, हजारों प्रशंसकों ने फुटबॉल के इस महान खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित विशेष कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने लियोनेल मेसी से मुलाकात की। इस दौरान अर्जेंटीना के अन्य स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रहे। जय शाह ने तीनों फुटबॉलर्स को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट कर भारत-अर्जेंटीना खेल मित्रता का प्रतीकात्मक संदेश दिया।

जय शाह ने मेसी को नंबर 10, सुआरेज़ को नंबर 9 और रोड्रिगो डी पॉल को नंबर 7 लिखी हुई टीम इंडिया की जर्सी सौंपी। इसके साथ ही उन्होंने मेसी को एक क्रिकेट बैट भी उपहार में दिया और आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया। खास बात यह रही कि मेसी को भारत-USA मैच का टिकट भी भेंट किया गया, जिसे लेकर फैंस में उत्साह और बढ़ गया।

GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत कोलकाता से हुई थी, जहां मेसी का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इसके बाद वह हैदराबाद और मुंबई भी पहुंचे, जहां फुटबॉल प्रेमियों ने उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जुटाई। दिल्ली में इस टूर का समापन हुआ, जिसने भारतीय खेल प्रेमियों के लिए इसे यादगार बना दिया।

खेल विशेषज्ञों का मानना है कि मेसी का यह दौरा भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता को नई ऊंचाई देगा और क्रिकेट व फुटबॉल जैसे खेलों के बीच सांस्कृतिक सेतु को मजबूत करेगा। मेसी की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि खेल सीमाओं से परे लोगों को जोड़ने की शक्ति रखता है।