लड़कों की नो एंट्री- गोलगप्पे का ठेला वायरल, लड़कियों की लगी लंबी लाइन

Sat 13-Dec-2025,08:02 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लड़कों की नो एंट्री- गोलगप्पे का ठेला वायरल, लड़कियों की लगी लंबी लाइन
  • कॉलेज के बाहर पानीपुरी स्टॉल पर “लड़कों की नो एंट्री” बोर्ड लगा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

  • स्टॉल पर लड़कियों की लंबी लाइन, यूजर्स ने बताया स्मार्ट और मज़ेदार मार्केटिंग स्ट्रेटेजी।

  •  

    कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाएं, पानीपुरी को बताया स्वाद के साथ एंटरटेनमेंट का कॉम्बो।

Maharashtra / Nagpur :

नई दिल्ली/ सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पानीपुरी (गोलगप्पे) स्टॉल जबरदस्त चर्चा में है, जिसकी वजह स्वाद नहीं बल्कि एक अनोखा और मज़ेदार बोर्ड है। कॉलेज के बाहर लगे इस ठेले पर साफ लिखा था “लड़कों की नो एंट्री”। बस फिर क्या था, यह लाइन इंटरनेट पर वायरल हो गई और देखते ही देखते स्टॉल के आसपास लड़कियों की लंबी कतार लग गई।

वायरल बोर्ड बना चर्चा का कारण
आज के दौर में पानीपुरी हर उम्र के लोगों की पसंदीदा चाट है, लेकिन इस बार लोगों का ध्यान गोलगप्पों के पानी से ज्यादा उस बोर्ड पर गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्टॉल के चारों तरफ लड़कियां मज़े से गोलगप्पे खा रही हैं। कुछ लड़कियां हंसते हुए कहती नजर आती हैं कि “अंकल हमारी सुरक्षा का कितना ध्यान रखते हैं,” और साथ ही लड़कों के साथ हो रहे “भेदभाव” पर चुटकी भी लेती हैं।

मार्केटिंग या मज़ाक?
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे स्मार्ट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बता रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि भीड़ खींचने के लिए यह एक शानदार तरीका है। वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ हल्का-फुल्का मज़ाक मान रहे हैं, जिसने स्ट्रीट फूड को एंटरटेनमेंट से जोड़ दिया। स्टॉल पर मौजूद माहौल पूरी तरह हंसी-मजाक से भरा दिख रहा है।

कमेंट सेक्शन में भी मचा बवाल
कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने लिखा कि “स्ट्रीट फूड की दुनिया में नया इनोवेशन आ गया है,” तो किसी ने मजाक में कहा कि “अब लड़के बाहर खड़े होकर पानीपुरी आंदोलन शुरू करेंगे।” कई लोगों ने इस आइडिया को क्रिएटिव और फन बताया।

चाहे यह बोर्ड मज़ाक में लगाया गया हो या सोच-समझकर, लेकिन इसने साबित कर दिया कि पानीपुरी सिर्फ एक चाट नहीं बल्कि इमोशन है। जब स्वाद के साथ क्रिएटिविटी और थोड़ी ‘मनाही’ जुड़ जाए, तो सोशल मीडिया पर वायरल होना तय है।