उधमपुर मुठभेड़: जैश आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, सेना-CRPF का संयुक्त ऑपरेशन जारी

Mon 15-Dec-2025,11:25 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

उधमपुर मुठभेड़: जैश आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, सेना-CRPF का संयुक्त ऑपरेशन जारी Udhampur-Encounter
  • उधमपुर के मजालता इलाके में जैश आतंकियों से मुठभेड़ जारी.

  • सेना, CRPF और SOG की संयुक्त कार्रवाई, इलाके की घेराबंदी.

  • अतिरिक्त बल तैनात, सभी रास्ते सील, सर्च ऑपरेशन तेज.

Jammu and Kashmir / Udhampur :

Udhampur / जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ मजालता तहसील के सोन गांव के जंगलों में चल रही है, जहां जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकी संगठन से जुड़े आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। मुठभेड़ की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने सभी संभावित रास्तों को सील कर दिया है, ताकि आतंकी किसी भी हाल में फरार न हो सकें।

खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू हुआ ऑपरेशन
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) ने सोशल मीडिया के जरिए इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले सटीक खुफिया इनपुट के आधार पर उधमपुर जिले के मजालता क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का संपर्क स्थापित हुआ। ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम शामिल है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई गोलीबारी
जानकारी के अनुसार, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने मजालता तहसील के सौनमारथा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।

अतिरिक्त बल तैनात, भागने के रास्ते बंद
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है। पूरे क्षेत्र में घेराबंदी और सख्त कर दी गई है। पहाड़ी और जंगली इलाका होने के कारण ऑपरेशन को बेहद सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। ड्रोन और अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद से भी आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षाबल हर संभावित रास्ते पर तैनात हैं, ताकि आतंकी किसी भी दिशा में भाग न सकें।

सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क
आईजीपी ने अपने बयान में कहा है कि ऑपरेशन अभी जारी है और सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। प्राथमिक लक्ष्य आतंकियों को जिंदा पकड़ना या पूरी तरह निष्क्रिय करना है, ताकि किसी भी तरह का खतरा खत्म किया जा सके। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें।

इलाके में तनाव, लेकिन हालात नियंत्रण में
मुठभेड़ के चलते आसपास के गांवों में तनाव का माहौल है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल, उधमपुर में चल रहा यह ऑपरेशन आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों की सख्त रणनीति का एक और उदाहरण माना जा रहा है।