लखीमपुर खीरी बिजली विभाग घूसकांड | विजिलेंस दरोगा ने मांगे 15 हजार, जनता में रोष

Mon 15-Dec-2025,07:32 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लखीमपुर खीरी बिजली विभाग घूसकांड | विजिलेंस दरोगा ने मांगे 15 हजार, जनता में रोष Lakhimpur-Khiri-Crime-News
  • लखीमपुर खीरी में बिजली विभाग का घूसकांड.

  • विजिलेंस दरोगा ने 15,000 रुपये की मांग की.

  • जनता में बढ़ रहा भय और रोष.

Uttar Pradesh / Lucknow :

Lakhimpur / लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के विजिलेंस दरोगा अजीत सिंह का घूस मांगने का मामला सामने आया है। अमघट निवासी प्रमोद के घर विजिलेंस टीम ने छापा मारा और बिजली कनेक्शन होने के बावजूद 75,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। जब पीड़ित ने कार्रवाई वापस लेने के लिए घूस देने से इनकार किया, तो दरोगा ने फोन पर 15,000 रुपये की मांग की। फोन पर दरोगा ने कहा कि यह रकम ड्राइवर के क्यूआर कोड पर डाल दी जाए।

मामले में यह भी सामने आया कि उपभोक्ता के घर बिजली मीटर नहीं लगा था, लेकिन विजिलेंस का दरोगा खुलेआम वसूली कर रहा था। जिले में इस तरह की वसूली की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम जनता में भारी परेशानी और भय का माहौल है। लोग न तो कार्रवाई का डर सह रहे हैं और न ही अफसरों के नियंत्रण का कोई असर दिख रहा है। यह स्थिति विजिलेंस विभाग की छवि को भी प्रभावित कर रही है और प्रशासन पर सवाल खड़े कर रही है।