Lalu Yadav Health Update | लालू प्रसाद यादव दिल्ली मेडिकल जांच, RJD सुप्रीमो स्वास्थ्य अपडेट

Tue 16-Dec-2025,12:15 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Lalu Yadav Health Update | लालू प्रसाद यादव दिल्ली मेडिकल जांच, RJD सुप्रीमो स्वास्थ्य अपडेट Lalu-Yadav-Health
  • लालू प्रसाद यादव दिल्ली में विशेषज्ञ डॉक्टर से कराएंगे आंखों की जांच।

  • मीसा भारती हमेशा पिता की सेहत पर नजर रखती हैं।

  • आरजेडी ने इसे सामान्य स्वास्थ्य जांच बताया।

Bihar / Patna :

Bihar / राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य जांच के लिए पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में वह विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेंगे और उनका विस्तृत मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें आंखों से जुड़ी परेशानी महसूस हो रही थी, जिसके बाद बेहतर और विशेषज्ञ इलाज के लिए दिल्ली जाने का निर्णय लिया गया।

लालू यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी दिल्ली पहुंच रही हैं। मीसा भारती लंबे समय से अपने पिता की सेहत का पूरा ध्यान रखती आ रही हैं और इलाज के दौरान भी हमेशा उनके साथ रहती हैं। दिल्ली में डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर आगे के इलाज की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पहले भी कई गंभीर बीमारियों का सामना कर चुके हैं। कुछ समय पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था और उसके बाद से उनकी सेहत की नियमित मेडिकल निगरानी की जाती रही है। ऐसे में आंख से जुड़ी समस्या सामने आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली जाना जरूरी माना गया। परिवार और करीबी सूत्रों के मुताबिक, यह एक एहतियाती कदम है ताकि समय रहते सही इलाज मिल सके।

आरजेडी नेताओं ने लालू यादव की दिल्ली यात्रा को नियमित स्वास्थ्य जांच बताया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है और यह सामान्य चिकित्सा प्रक्रिया का हिस्सा है। नेताओं को उम्मीद है कि जांच पूरी होने के बाद लालू यादव जल्द ही पटना लौट आएंगे और अपनी दिनचर्या में वापस आएंगे।

लालू यादव की सेहत को लेकर बिहार की राजनीति में हमेशा विशेष ध्यान दिया जाता रहा है, क्योंकि वह राज्य की राजनीति के एक बड़े और प्रभावशाली नेता रहे हैं। दिल्ली में उनकी मेडिकल जांच के दौरान भी पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार परिवार के संपर्क में रहेंगे और हालात पर नजर बनाए रखेंगे।

डॉक्टरों की सलाह के अनुसार यदि जरूरत पड़ी तो लालू प्रसाद यादव को कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रुकने की सलाह दी जा सकती है। हालांकि, इलाज की अवधि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। परिवार और पार्टी दोनों ही डॉक्टरों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।