मेसी के स्वागत में CM रेखा गुप्ता पहुंचीं स्टेडियम, गूंजे ‘AQI-AQI’ नारे

Tue 16-Dec-2025,12:18 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मेसी के स्वागत में CM रेखा गुप्ता पहुंचीं स्टेडियम, गूंजे ‘AQI-AQI’ नारे
  • GOAT India Tour 2025 के अंतिम पड़ाव पर दिल्ली पहुंचे लियोनेल मेसी का अरुण जेटली स्टेडियम में CM रेखा गुप्ता ने भव्य स्वागत किया।

  • मुख्यमंत्री के स्टेडियम पहुंचते ही ‘AQI, AQI’ के नारे लगे, जिससे दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण को लेकर जनता की नाराजगी सामने आई।

  • दिल्ली-NCR में AQI 400 पार होने के बीच मेसी के दौरे ने खेल उत्साह और पर्यावरण संकट दोनों को एक साथ उजागर किया।

Delhi / Delhi :

दिल्ली/ अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने बहुचर्चित GOAT इंडिया टूर 2025 का समापन 15 दिसंबर 2025 को दिल्ली में किया। राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी के पहुंचते ही हजारों फुटबॉल प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। स्टेडियम में मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस खुशी से झूम उठे और माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया।

इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी स्टेडियम पहुंचीं और उन्होंने लियोनेल मेसी का भव्य स्वागत किया। मंच पर उनका स्वागत पारंपरिक अंदाज में किया गया, जिससे यह कार्यक्रम खेल और सांस्कृतिक मेलजोल का प्रतीक बन गया। हालांकि, इस आयोजन के दौरान एक अलग ही दृश्य भी सामने आया, जिसने राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों को सुर्खियों में ला दिया।

जैसे ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता स्टेडियम परिसर में पहुंचीं, वहां मौजूद दर्शकों के एक वर्ग ने ‘AQI, AQI’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नारे वायु प्रदूषण को लेकर जनता की नाराजगी को दर्शा रहे थे। दिल्ली-NCR में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता के चलते सरकार पहले से ही आलोचनाओं के घेरे में है।

वर्तमान में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और खासतौर पर बच्चे व बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं। ऐसे हालात में एक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के दौरान प्रदूषण का मुद्दा उठना इस बात का संकेत है कि जनता की चिंता कितनी गहरी है।

खेल विशेषज्ञों का मानना है कि मेसी का इंडिया टूर भारतीय फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक रहा, लेकिन दिल्ली चरण में प्रदूषण से जुड़ा विरोध यह दर्शाता है कि खेल उत्सव के बीच भी नागरिक समस्याएं अनदेखी नहीं की जा सकतीं। GOAT इंडिया टूर का यह समापन जहां खेल प्रेमियों के लिए यादगार रहा, वहीं इसने राजधानी की बिगड़ती हवा को एक बार फिर राष्ट्रीय बहस का विषय बना दिया।