विशाखापट्टनम नेवी मैराथन 2025: 17,000 धावकों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार आयोजन

Sun 14-Dec-2025,11:54 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

विशाखापट्टनम नेवी मैराथन 2025: 17,000 धावकों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार आयोजन Visakhapatnam-Marathon-2025
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17,000 धावकों ने भाग लिया.

  • 10 लाख रुपये से अधिक पुरस्कार राशि.

  • सुरक्षा, इंश्योरेंस और बेहतर आयोजन व्यवस्थाएँ.

Andhra Pradesh / Visakhapatnam :

Vishakhapatnam / 14 दिसंबर 2025 को विशाखापट्टनम में आयोजित 10वां नेवी मैराथन बेहद उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 17 देशों के विदेशी नागरिकों सहित 17,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया, जिससे यह मैराथन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का उत्सव बन गया। 10 लाख रुपये से अधिक की इनामी राशि ने खिलाड़ियों और फिटनेस प्रेमियों को एकजुट किया और उनकी प्रतिस्पर्धा को और प्रेरक बनाया।

फुल मैराथन (42 किमी) को वाइस एडमिरल संजय भल्ला, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईस्टर्न नेवल कमांड ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। हाफ मैराथन और संकल्प रन को श्रीमती प्रिया भल्ला, अध्यक्ष, एनडब्ल्यूडब्ल्यूए (पूर्वी क्षेत्र) ने हरी झंडी दिखाकर समुदाय और उद्देश्य की भावना को मजबूती दी। 10 किमी दौड़ और 5 किमी दौड़ को क्रमशः जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। इस भव्य आयोजन में वरिष्ठ फ्लैग ऑफिसर्स, जीवीएमसी आयुक्त, वरिष्ठ पूर्व सैनिक, एसबीआई और आईओसीएल के वरिष्ठ अधिकारी सहित कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

आयोजन की बारीक प्लानिंग और बेहतरीन एग्जीक्यूशन ने सभी धावकों के लिए स्मरणीय अनुभव सुनिश्चित किया। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, सिटी पुलिस और लोकल कम्युनिटी का पूरा समर्थन इस सफलता की बड़ी वजह रहा। नए फीचर्स और बेहतर पैकेज के तहत सभी धावकों को आकर्षक डिस्काउंट, डिलीवरेबल्स और इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया गया।

विदेशी एथलीटों की भागीदारी ने इस मैराथन की अंतरराष्ट्रीय अपील को और बढ़ाया। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिस्पर्धा का प्रतीक बना, बल्कि समुदाय में एकता, फिटनेस और टीम वर्क की भावना को भी मजबूती देने वाला रहा।

विशाखापट्टनम नेवी मैराथन 2025 में शामिल सभी लोगों के समर्पण, जुनून और मेहनत का परिणाम था। फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और समर्थकों को शुभकामनाएं दीं और जिला प्रशासन, शहर पुलिस और स्वयंसेवी संगठनों को इस आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। यह मैराथन आने वाले वर्षों में और भी बड़ी सफलता की ओर अग्रसर है।