India-Oman CEPA Signed: भारत–ओमान CEPA समझौता, व्यापार, निवेश और सेवाओं में नई गति

Thu 18-Dec-2025,01:51 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

India-Oman CEPA Signed: भारत–ओमान CEPA समझौता, व्यापार, निवेश और सेवाओं में नई गति
  • ओमान में पीएम मोदी ने CEPA को ऐतिहासिक बताया। समझौते से भारत–ओमान व्यापार, निवेश, शिक्षा और रणनीतिक साझेदारी को नई मजबूती मिलेगी।

  • पीएम मोदी ने कहा कि 70 साल पुराने भारत–ओमान रिश्ते भरोसे, दोस्ती और साझा विरासत पर आधारित हैं। भारतीय डायस्पोरा और शिक्षा सहयोग भारत–ओमान संबंधों को नई ऊर्जा और स्थायित्व प्रदान कर रहा है।

Muscat Governorate / Muscat :

दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे का दूसरा दिन भारत–ओमान संबंधों के इतिहास में एक अहम पड़ाव बन गया। मस्कट में आयोजित भारत–ओमान बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) को “ऐतिहासिक निर्णय” करार दिया और कहा कि “हमारे आज के फैसले की गूंज आने वाले कई दशकों तक सुनाई देगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समझौता दोनों देशों के व्यापार, निवेश और सेवाओं को नई दिशा देगा तथा 21वीं सदी में भारत–ओमान साझेदारी का ब्लूप्रिंट बनेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ओमान के रिश्ते भरोसे की नींव पर खड़े हैं और दोस्ती की ताकत से समय के साथ और गहरे हुए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि भारत–ओमान के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जो केवल एक उत्सव नहीं बल्कि सदियों पुरानी विरासत को समृद्ध भविष्य की ओर ले जाने का अवसर है। पीएम मोदी ने कहा कि समुद्र के दो किनारे दूर जरूर होते हैं, लेकिन मांडवी और मस्कट के बीच अरब सागर एक मजबूत पुल बनकर उभरा है, जिसने संस्कृति और अर्थव्यवस्था को जोड़ा है।

मस्कट में आयोजित कम्युनिटी प्रोग्राम में भारतीय प्रवासी समुदाय के उत्साह का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय डायस्पोरा भारत और ओमान को करीब लाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि ओमान में भारतीय शिक्षा के 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं और यहां के भारतीय स्कूलों में लगभग 46 हजार छात्र पढ़ रहे हैं, जिनमें अन्य समुदायों के बच्चे भी शामिल हैं। यह शिक्षा के जरिए मजबूत होते द्विपक्षीय रिश्तों का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने भारत की आर्थिक सुधार यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि जीएसटी ने पूरे देश को एकीकृत बाजार में बदला है और दर्जनों श्रम कानूनों को चार लेबर कोड में समेटना भारत के सबसे बड़े श्रम सुधारों में से एक है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और भारत आज वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक मजबूत भागीदार बनकर उभरा है।

CEPA को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह समझौता ट्रेड को नई गति देगा, निवेश को नया भरोसा देगा और हर सेक्टर में अवसरों के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने बिजनेस लीडर्स से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाएं और भारत–ओमान साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। प्रधानमंत्री के संबोधन से स्पष्ट है कि भारत और ओमान की दोस्ती हर मौसम में और मजबूत होती रहेगी।