Kaushambi Breaking | कौशांबी पुलिस ने बड़े चोरी गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार और चोरी का सामान बरामद
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Kaushambi-News
कौशांबी पुलिस ने बड़े चोरी गैंग का खुलासा किया.
प्रदीप विकास और सुचेन्द गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद.
पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी.
Kaushambi / कौशांबी पुलिस ने एक बड़े चोरी गैंग का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के दो मुख्य सदस्यों, प्रदीप विकास और सुचेन्द को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके कब्जे से चोरी का सामान और एक पिकअप गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गैंग कानपुर देहात का रहने वाला था और यह मुख्य रूप से रोड पर काम करने वाली एजेंसियों के सामान को चुराकर स्क्रैप के रूप में बेचता था।
एसपी राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है और इनके खिलाफ पहले भी गैंगस्टर जैसे मुकदमे दर्ज हैं। पिछले महीने 28 तारीख को संदीपनघाट थाना क्षेत्र में इन बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने कहा कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। यह कार्रवाई स्थानीय लोगों के लिए राहत देने वाली है और अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश है।