भोपाल मेट्रो का शुभारंभ 20 दिसंबर को, 17 फेरे, हर 3–4 मिनट में स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन

Sat 20-Dec-2025,02:08 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भोपाल मेट्रो का शुभारंभ 20 दिसंबर को, 17 फेरे, हर 3–4 मिनट में स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन
  • भोपाल मेट्रो का शुभारंभ, 21 दिसंबर से यात्री सेवा शुरू, 17 फेरे, 20 रुपये से किराया, सुभाष नगर–एम्स कॉरिडोर पर संचालन।

  • सुभाष नगर–एम्स कॉरिडोर पर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक संचालन, मैन्युअल टिकटिंग से यात्रा।

Madhya Pradesh / Bhopal :

भोपाल | 20 दिसंबर, 2025 राजधानी भोपाल को आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद शनिवार को मेट्रो सेवा की सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार शाम 5:10 बजे सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दोनों नेता मेट्रो में सवार होकर 5:15 बजे एम्स मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे, जहां स्वागत कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जनता को संबोधित करेंगे।

इससे पहले शनिवार को शाम 4 बजे मिंटो हॉल में भोपाल मेट्रो का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा, जबकि शाम 4:45 बजे औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के कई वरिष्ठ राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे।

21 दिसंबर से आम यात्रियों के लिए संचालन
भोपाल मेट्रो का नियमित यात्री संचालन 21 दिसंबर से शुरू होगा। मेट्रो सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। पहले ही दिन से यात्रियों को किराया चुकाना होगा। किराया संरचना के अनुसार न्यूनतम टिकट 20 रुपये से शुरू होगा। 3 से 5 स्टेशनों तक का किराया 30 रुपये और एम्स से सुभाष नगर तक का किराया 40 रुपये तय किया गया है। फिलहाल यात्रियों को मैन्युअल टिकटिंग के माध्यम से सफर करना होगा।

फ्रीक्वेंसी, स्पीड और फेरे
दिनभर में भोपाल मेट्रो कुल 17 फेरे लगाएगी जिसमें सुभाष नगर से 8 और एम्स स्टेशन से 9 फेरे शामिल हैं। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में मेट्रो को केवल 3 से 4 मिनट लगेंगे। अधिकतम गति 40 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। मेट्रो का परिचालन 75 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा।

टाइम-टेबल जारी
मेट्रो प्रशासन के अनुसार, एम्स स्टेशन से पहली ट्रेन सुबह 9 बजे चलकर 9:25 बजे सुभाष नगर पहुंचेगी। वहीं सुभाष नगर से पहली ट्रेन 9:40 बजे रवाना होकर 10:05 बजे एम्स पहुंचेगी। एम्स से आखिरी ट्रेन शाम 7 बजे चलेगी और 7:25 बजे सुभाष नगर पहुंचेगी, जबकि सुभाष नगर से अंतिम ट्रेन 6:25 बजे चलकर 6:50 बजे एम्स पहुंचेगी।

तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
लोकार्पण से पहले मेट्रो प्रशासन ने टिकटिंग स्टाफ, सुरक्षा व्यवस्था, एस्केलेटर, लिफ्ट और यात्री सुविधाओं की तैनाती सुनिश्चित की। यात्रियों की एंट्री-एग्जिट और सुचारु संचालन के लिए कई बार रिहर्सल की गई। प्रशासन का कहना है कि शुरुआती चरण में भीड़ प्रबंधन और समयपालन पर विशेष ध्यान रहेगा।