यूट्यूब-गूगल आउटेज से दुनिया भर में हड़कंप, धीरे-धीरे सेवाएं बहाल

Sat 20-Dec-2025,02:33 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

यूट्यूब-गूगल आउटेज से दुनिया भर में हड़कंप, धीरे-धीरे सेवाएं बहाल
  • 19 दिसंबर 2025 को यूट्यूब और गूगल की सेवाओं में वैश्विक आउटेज, हजारों यूज़र्स प्रभावित, Error 502 और वीडियो स्ट्रीमिंग बाधित।

  • Downdetector पर शिकायतें कुछ घंटों में 3,500 से बढ़कर 11,000 से अधिक पहुंचीं। Error 502, वीडियो लोडिंग फेल और ऐप क्रैश जैसी समस्याएं सबसे ज्यादा सामने आईं।

Delhi / Delhi :

दिल्ली/ शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में यूट्यूब (YouTube) और गूगल (Google) की प्रमुख सेवाओं में बड़े पैमाने पर तकनीकी रुकावट देखी गई। भारत, अमेरिका सहित कई देशों के हजारों उपयोगकर्ताओं ने अचानक सेवाएं ठप होने की शिकायतें दर्ज कराईं। यह आउटेज खासतौर पर वीडियो स्ट्रीमिंग और सर्च सेवाओं पर निर्भर यूज़र्स के लिए परेशानी का कारण बना।

व्यवधान ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के आंकड़ों के अनुसार, समस्या की शुरुआत के कुछ ही समय में शिकायतों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। शुरुआती दौर में जहां लगभग 3,500 रिपोर्ट दर्ज की गईं, वहीं कुछ घंटों के भीतर यह आंकड़ा 11,000 से अधिक तक पहुंच गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि समस्या किसी एक क्षेत्र तक सीमित न होकर वैश्विक स्तर पर फैली हुई थी।

उपयोगकर्ताओं ने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो लोड होने में अत्यधिक देरी हो रही थी, कई मामलों में वीडियो पूरी तरह चल ही नहीं रहे थे। बड़ी संख्या में यूज़र्स को ‘Error 502’ का सामना करना पड़ा, जो आमतौर पर सर्वर कनेक्शन से जुड़ी समस्या को दर्शाता है। इसके अलावा, मोबाइल ऐप के अचानक बंद होने और वेब वर्जन के फ्रीज़ होने जैसी शिकायतें भी सामने आईं।

यूट्यूब के साथ-साथ Google Search और YouTube TV सेवाओं में भी रुकावट दर्ज की गई। Downdetector के डेटा के मुताबिक, करीब 73 प्रतिशत यूज़र्स ने वेबसाइट से जुड़ी दिक्कतों की सूचना दी, 18 प्रतिशत ने वीडियो स्ट्रीमिंग में समस्या बताई, जबकि लगभग 9 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं को ऐप से संबंधित त्रुटियों का सामना करना पड़ा।

हालांकि राहत की बात यह रही कि कुछ समय बाद यूट्यूब का संचालन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा और शिकायतों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई। इसके बावजूद, गूगल की ओर से इस आउटेज के कारण या सेवा बहाली की सटीक समय-सीमा को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।

तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के वैश्विक आउटेज क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर या सर्वर-साइड कॉन्फ़िगरेशन से जुड़े मुद्दों के कारण हो सकते हैं। फिलहाल, उपयोगकर्ता गूगल की आधिकारिक प्रतिक्रिया और विस्तृत स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं।