हैदराबाद में लियोनेल मेसी: राहुल गांधी और मुख्यमंत्री की मौजूदगी, मेसी ने क्या कहा—सबकी निगाहें टिकीं

Sat 13-Dec-2025,10:17 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Lionel Messi In Hyderabad: Rahul Gandhi और CM की मौजूदगी, मेसी ने क्या कहा—सबकी निगाहें टिकीं
  • हैदराबाद में मेस्सी का शो रहा पूरी तरह सफल.

  • सीएम रेवंत रेड्डी संग फुटबॉल खेलते दिखे मेस्सी.

  • फैंस को मिला यादगार और रोमांचक अनुभव. 

Telangana / Hyderabad :

Hyderabad / हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का शो फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। करीब एक घंटे तक मैदान में मौजूद रहे मेसी ने न सिर्फ अपने खेल से, बल्कि अपने व्यवहार से भी दिल जीत लिया। हजारों की संख्या में जुटे फैंस के बीच मेसी का उत्साह साफ नजर आ रहा था।

कार्यक्रम के दौरान मेसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल खेला, जिसे देखकर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को उन्होंने ट्रॉफी भी सौंपी, जिससे खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ गया। शो के आखिर में मेसी ने हैदराबाद के दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया और भारतीय फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यहां का प्यार और जुनून हमेशा याद रहेगा।

कोलकाता चरण में जहां अव्यवस्था के कारण फैंस को निराशा हाथ लगी थी, वहीं हैदराबाद में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। मेसी ने दर्शकों की ओर फुटबॉल किक कर, मैदान में खिलाड़ियों के साथ समय बिताकर फैंस को पूरी तरह संतुष्ट कर दिया। यही वजह रही कि पूरा माहौल उत्सव जैसा बना रहा।

इस खास मौके पर राहुल गांधी की मौजूदगी भी चर्चा का विषय रही। मेसी ने उनके साथ-साथ आयोजनकर्ताओं को भी टोकन ऑफ अप्रिसिएशन देकर सम्मानित किया। करीब पौने घंटे तक चले इस शो के बाद जब फैंस स्टेडियम से बाहर निकले, तो चेहरे पर खुशी और आंखों में यादें थीं। हैदराबाद के लिए यह शाम सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जिंदगी भर संजोकर रखने वाला अनुभव बन गई।