India vs Pakistan U19 Asia Cup 2025 Final: टीम इंडिया की नजर 9वें खिताब पर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
India-vs-Pakistan-U19-Asia-Cup-2025-Final
भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज फाइनल मुकाबला.
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन.
रिकॉर्ड 9वें खिताब पर भारत की नजर.
Dubai / भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज, 21 दिसंबर को खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुआई में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले को जीतकर रिकॉर्ड 9वां अंडर-19 एशिया कप खिताब अपने नाम करने पर टिकी हुई हैं।
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था, जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराकर दबदबा दिखाया था।
अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम रही है। भारत अब तक 10 बार फाइनल में पहुंच चुका है, जबकि पाकिस्तान तीसरी बार खिताबी मुकाबला खेल रहा है। ऐसे में आज का फाइनल बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।