मैहर सड़क हादसा: मजदूरी कर लौट रहे तीन युवकों की मौत, ट्रॉली से टकराई बाइक
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
मैहर जिले में मजदूरी कर लौट रहे तीन युवकों की बाइक ट्रॉली से टकराई, मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत।
प्रारंभिक जांच में शराब सेवन की आशंका, संतुलन बिगड़ने से भीषण सड़क हादसा होने की संभावना।
मध्य प्रदेश/ मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां मजदूरी कर लौट रहे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मुकुंदपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुजरा टोल प्लाजा के पास इंडियन गैस एजेंसी के समीप देर रात हुआ। मृतक रीवा से काम करके अपने गांव जमुना लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। रास्ते में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवकों ने अत्यधिक शराब का सेवन किया हुआ था, जिससे संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान अंकित सोंधिया, दीपक कोल और नागेन्द्र कोल के रूप में की गई है। तीनों रीवा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रॉली कहां से आई, क्या उसके पीछे कोई चेतावनी संकेत थे और शराब सेवन की पुष्टि रिपोर्ट से होगी, इन सभी बिंदुओं की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।