विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत का जबलपुर दौरा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
VHP-Bajrang-Dal-National-Convenor-Kishan-Prajapat-to-Visit-Jabalpur-on-Dec-27
गोहलपुर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से शौर्य यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।
संगठन ने सनातनी समाज से शौर्य यात्रा में भाग लेकर हिंदू एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने की अपील की है।
जबलपुर/ हिंदूत्व की रक्षा और भारत माता की सेवा के संकल्प के साथ कार्यरत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री किशन प्रजापत का जबलपुर आगमन 27 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है। संगठन से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे दोपहर 12 बजे जबलपुर पहुंचेंगे और इसके पश्चात आयोजित शौर्य यात्रा में सहभागिता करेंगे।
यह शौर्य यात्रा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत, जबलपुर विभाग एवं रानी दुर्गावती जिला इकाई के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। यात्रा का उद्देश्य समाज में राष्ट्रभक्ति, सनातन संस्कृति और संगठनात्मक एकता के भाव को सुदृढ़ करना बताया गया है। शौर्य यात्रा दोपहर 1 बजे गोहलपुर बस्ती नंबर एक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी और विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए आगे बढ़ेगी।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा। यात्रा के दौरान हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक दायित्वों से जुड़े संदेश भी दिए जाएंगे। आयोजन को लेकर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत, जबलपुर विभाग की ओर से समस्त सनातनी बंधुओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शौर्य यात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। संगठन का कहना है कि इस तरह के आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देने और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रचार प्रसार विभाग, महाकौशल प्रांत के प्रतिनिधि अजय चौरसिया ने जानकारी देते हुए कहा कि शौर्य यात्रा शांतिपूर्ण, अनुशासित और संगठनात्मक मर्यादाओं के अनुरूप आयोजित की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंचने और कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने की अपील की है।