शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर क्लब में महिला को गोली मारने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Gurugram-Crime-News
शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला को गोली मारी.
गुरुग्राम क्लब में हुई वारदात से सनसनी.
दो आरोपी यूपी से गिरफ्तार.
Gurugram / गुरुग्राम के एमजी रोड इलाके में स्थित एक क्लब में काम करने वाली 25 वर्षीय महिला को शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 20 दिसंबर की तड़के हुई, जिसने शहर की कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तुषार और उसके दोस्त शुभम को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बारौत से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर की सुबह उन्हें सूचना मिली कि एमजी रोड स्थित एक क्लब में काम करने वाली एक महिला को गोली लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था। महिला की हालत बेहद गंभीर थी, जिसके कारण वह तत्काल बयान देने की स्थिति में नहीं थी। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज शुरू किया गया।
पीड़िता के पति, जो दिल्ली के नजफगढ़ के निवासी हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी कल्पना (बदला हुआ नाम) गुरुग्राम के एक क्लब में काम करती थी। पति के अनुसार, तुषार नाम का एक युवक, जो संगम विहार, दिल्ली का रहने वाला है, उनकी पत्नी को लंबे समय से परेशान कर रहा था और उस पर शादी का दबाव बना रहा था।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पहले तुषार उनके घर भी आया था। उस दौरान उसने शादी को लेकर विवाद किया और झगड़ा कर चला गया। परिवार ने उस समय मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तुषार की हरकतें नहीं रुकीं। पति ने यह भी बताया कि 19 दिसंबर की रात उनकी पत्नी रोज़ की तरह काम पर गई थी। रात करीब एक बजे कल्पना ने फोन कर बताया कि उसे गोली मार दी गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के दिन तुषार अपने दोस्त शुभम के साथ क्लब में पहुंचा था। दोनों ने कथित तौर पर महिला से बात करने की कोशिश की और शादी के प्रस्ताव को लेकर दबाव बनाया। जब महिला ने साफ तौर पर इनकार कर दिया, तो तुषार ने गुस्से में आकर गोली चला दी। गोली लगते ही क्लब में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद सेक्टर 29 थाना पुलिस ने पीड़िता के पति की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बारौत से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में भी पूछताछ शुरू की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति धीरे-धीरे स्थिर हो रही है।
यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि महिलाओं द्वारा अपने फैसले लेने पर किस तरह हिंसक प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं। शादी के प्रस्ताव को ठुकराना किसी महिला का निजी अधिकार है, लेकिन इस अधिकार को चुनौती देने वाली मानसिकता समाज के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी और मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।