Kheri | बसतौली में भीषण सड़क दुर्घटना, 1 की मौत 3 घायल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
UP-Kheri-News
बसतौली में सड़क हादसे में 1 मौत.
दुर्घटना में 3 लोग घायल.
पुलिस ने जांच शुरू की.
Bijua / खीरी जिले के बिजुआ क्षेत्र के बसतौली गांव में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही ऐसे हादसों की बड़ी वजह बन रही है। प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की जा रही है।