MP में रिकॉर्डतोड़ ठंड, कोहरे से ट्रेनें लेट, न्यू ईयर और नियुक्तियों की हलचल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
MP-Cold-Wave-Fog-New-Year-Preparations
मध्यप्रदेश के पूर्वी जिलों में रिकॉर्डतोड़ ठंड, शहडोल में 1.7 डिग्री तापमान और शीतलहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित।
कोहरा और पश्चिमी विक्षोभ के चलते रेल यातायात प्रभावित, दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें लेट, दृश्यता बेहद कम।
मध्यप्रदेश/ मध्यप्रदेश इस समय भीषण ठंड की गिरफ्त में है। प्रदेश के पूर्वी अंचल में सर्दी ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है। शहडोल जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी का अब तक का सबसे कम स्तर है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले 24 घंटों में भी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है।
पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली 10 से अधिक ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं। ठंड और कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
इधर, नए साल की शुरुआत के साथ प्रदेश की राजनीति में भी हलचल तेज होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, मकर संक्रांति के आसपास निगम-मंडल, आयोग और प्राधिकरणों में नियुक्तियों की पहली सूची जारी की जा सकती है। इन नियुक्तियों को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति मिल चुकी है। सरकार और संगठन स्तर पर तय किया गया है कि नियुक्तियों की सूची चरणबद्ध तरीके से जारी होगी, ताकि राजनीतिक संतुलन साधा जा सके।
राजधानी भोपाल में साल के अंतिम दिन भी बिजली कटौती लोगों की परेशानी बढ़ाएगी। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में निर्धारित समय पर कटौती प्रस्तावित है।
वहीं, नए साल के जश्न को देखते हुए आबकारी विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए 600 अस्थायी शराब लाइसेंस जारी किए हैं। इनमें से 150 लाइसेंस अकेले भोपाल में दिए गए हैं, जिससे साफ है कि इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन घरों और निजी आयोजनों में ज्यादा देखने को मिलेगा।