रणथंभौर में गांधी परिवार का न्यू ईयर प्रवास, रेहान-एवीवा की सगाई चर्चा में

Wed 31-Dec-2025,01:09 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रणथंभौर में गांधी परिवार का न्यू ईयर प्रवास, रेहान-एवीवा की सगाई चर्चा में रेहान-एवीवा-की-सगाई-चर्चा-में,-Image_-Social-Media
  • गांधी परिवार नए साल पर चार दिवसीय निजी प्रवास के लिए रणथंभौर पहुंचा, जहां पारिवारिक समय और प्रकृति का आनंद लिया जा रहा है।

  • रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की हालिया सगाई इस यात्रा का मुख्य आकर्षण बनी हुई है।

  • फोटोग्राफी के शौकीन इस जोड़े के लिए रणथंभौर का वन्यजीवन खास अनुभव माना जा रहा है।

Rajasthan / Sawai Madhopur :

सवाई माधोपुर/ राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर की वादियों में इस बार सियासी हलचल नहीं, बल्कि पारिवारिक उल्लास और निजी खुशियों की झलक देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा अपने परिवार के साथ नए साल के अवसर पर चार दिवसीय निजी प्रवास पर यहां पहुंचे हैं। इस यात्रा का केंद्र प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और उनकी मंगेतर अवीवा बेग की हालिया सगाई बनी हुई है।

सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों खास माहौल देखने को मिल रहा है। जंगलों की शांति के बीच गांधी परिवार नए साल का स्वागत निजी अंदाज में कर रहा है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होटल ‘शेरबाग’ में ठहरे हुए हैं, जहां यह चार दिवसीय प्रवास पूरी तरह निजी बताया जा रहा है।

इस यात्रा की सबसे खास बात प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और उनकी मंगेतर अवीवा बेग की मौजूदगी है। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में दिल्ली में एक निजी समारोह में दोनों की सगाई हुई थी और इसके बाद यह जोड़ा पहली बार परिवार के साथ छुट्टियों पर निकला है। सगाई की खबर सामने आने के बाद से ही रेहान वाड्रा एक बार फिर चर्चा में हैं।

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग दोनों ही फोटोग्राफी के शौकीन बताए जाते हैं। ऐसे में रणथंभौर के घने जंगल, वन्यजीवन और बाघों की झलक उनके लिए किसी खास अनुभव से कम नहीं मानी जा रही। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, यह प्रवास पूरी तरह से आराम, प्रकृति के बीच समय बिताने और पारिवारिक खुशियों को साझा करने के लिए रखा गया है।

हालांकि रेहान वाड्रा राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक राजनीति से दूरी बनाए रखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी अलग पहचान बनाने और रचनात्मक क्षेत्रों में रुचि लेने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अवीवा बेग के साथ उनका रिश्ता पिछले करीब सात वर्षों से चला आ रहा था, जिसे अब सगाई के जरिए एक नया मुकाम मिला है। रणथंभौर का यह प्रवास गांधी परिवार के लिए न सिर्फ नए साल की शुरुआत है, बल्कि परिवार में आई नई खुशियों का भी प्रतीक माना जा रहा है।