न्यू ईयर पर साइबर ठगी अलर्ट, फर्जी शुभकामनाओं से सावधान रहने की सलाह
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Bhopal-Cyber-Crime-New-Year-Scam-Alert
व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ई-मेल से आने वाले अनजान लिंक मोबाइल हैक और बैंक डिटेल चोरी का बड़ा कारण बन रहे हैं।
समय पर साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराने से बैंक खाते फ्रीज कर नुकसान से बचा जा सकता है।
Bhopal/ नए साल के जश्न के बीच साइबर ठगी की बढ़ती आशंकाओं को देखते हुए भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने आम नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि साइबर ठग नए साल की शुभकामनाओं की आड़ में लोगों को निशाना बना सकते हैं। फर्जी ग्रीटिंग कार्ड, वीडियो, ऑफर और संदिग्ध लिंक के जरिए ठग मोबाइल और बैंकिंग डिटेल्स चुरा सकते हैं।
साइबर क्राइम सेल के अनुसार, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ई-मेल के माध्यम से भेजे जाने वाले अनजान मैसेज या लिंक सबसे बड़ा खतरा बन रहे हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति ऐसे लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करता है, उसके मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल हो सकता है, जिससे बैंक खाते, UPI और अन्य संवेदनशील जानकारी खतरे में पड़ जाती है।
पुलिस ने बताया कि ठग अक्सर “Happy New Year”, “नए साल की खास शुभकामनाएं” या “स्पेशल वीडियो” जैसे आकर्षक संदेश भेजते हैं। इन पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो सकता है और कुछ ही मिनटों में खाते से रकम गायब हो सकती है। कई मामलों में पीड़ित को तब तक जानकारी नहीं होती, जब तक बैंक से पैसे कटने का मैसेज नहीं आ जाता।
भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी अनजान लिंक, वीडियो या फाइल को न खोलें। बैंक अकाउंट, एटीएम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ओटीपी या UPI से जुड़ी जानकारी किसी से साझा न करें। सोशल मीडिया पर आए संदिग्ध मैसेज को तुरंत डिलीट कर ब्लॉक करें।
पुलिस ने यह भी कहा है कि यदि किसी को ठगी का संदेह हो या गलती से लिंक पर क्लिक हो जाए, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें। समय पर शिकायत करने से बैंक खाते को फ्रीज कराकर नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता है।