भागलपुर हत्याकांड का खुलासा: मामा ने दी सुपारी, अवैध संबंध और ठगी विवाद वजह
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
भागलपुर-हत्याकांड-का-खुलासा
भागलपुर में युवक की हत्या का खुलासा, मामा ने अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर रची साजिश
साइबर ठगी के पैसों के बंटवारे को लेकर मामा-भांजे के बीच लंबे समय से चल रहा था विवाद
दो लाख की सुपारी, नशे में धुत आरोपी, फोरेंसिक जांच में जुटी पुलिस टीम
भागलपुर/ बिहार के भागलपुर जिले में हाल ही में सामने आए एक नृशंस हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। नाथनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या कर शव के तीन टुकड़े किए गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश परिवार के भीतर ही रची गई थी। अवैध संबंध, पैसों का विवाद और ब्लैकमेलिंग इस वारदात की मुख्य वजह बनी।
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकन बरारी इलाके में मिले युवक के शव ने शुरुआत में पुलिस को भी चौंका दिया था। मृतक की पहचान कहलगांव निवासी अभिषेक के रूप में हुई। शुरुआती जांच के बाद मामला सामान्य आपराधिक रंजिश से कहीं अधिक जटिल निकला।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या की साजिश अभिषेक के अपने मामा संतोष ने रची थी। जांच अधिकारियों के अनुसार, अभिषेक और संतोष दोनों के दो युवतियों से अवैध संबंध थे। इनमें से एक युवती के साथ दोनों के संबंध होने की जानकारी अभिषेक को थी। इसी बात को लेकर वह अपने मामा को लगातार धमका रहा था कि वह यह सच्चाई अपनी मामी को बता देगा।
पुलिस का कहना है कि इसी धमकी को आधार बनाकर अभिषेक ने संतोष को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही दोनों के बीच साइबर ठगी से जुड़े पैसों के बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था। अभिषेक इस साइबर नेटवर्क में लेन-देन और हिसाब-किताब संभालता था, जिससे संतोष को डर था कि उसका नियंत्रण कमजोर हो रहा है।
इन परिस्थितियों से परेशान होकर संतोष ने भांजे को रास्ते से हटाने का फैसला किया। पुलिस के अनुसार, उसने रितिक, राधे और आयुष नामक युवकों को दो लाख रुपये की सुपारी दी। हत्या के वक्त तीनों आरोपी ब्राउन शुगर के नशे में थे और इसी हालत में उन्होंने अभिषेक की बेरहमी से हत्या कर शव के तीन टुकड़े कर दिए।
भागलपुर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटनास्थल से नशीले पदार्थों के अवशेष और अन्य अहम सबूत बरामद किए गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
यह हत्याकांड केवल एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि पारिवारिक विश्वासघात, अवैध संबंध और साइबर अपराध के खतरनाक मेल का उदाहरण बन गया है। पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और आने वाले दिनों में नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं।