भिलाई को मिलेंगे तीन नए ओवरब्रिज, ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से मिलेगी राहत
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Bhilai-Three-New-Overbridges-Traffic-Pollution-Relief
नेहरू नगर-अग्रसेन चौक क्षेत्र में शाम के समय लगने वाले भारी जाम और बढ़ते AQI को देखते हुए प्रस्ताव रखा गया।
नए ओवरब्रिज से सुचारू यातायात, ईंधन बचत, समय की बचत और नागरिकों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद।
Bhilai/ छत्तीसगढ़ के औद्योगिक शहर भिलाई नगर के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से ट्रैफिक जाम और बढ़ते वायु प्रदूषण से जूझ रहे शहर को अब तीन नए ओवरब्रिज मिलने जा रहे हैं। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर सहमति दे दी है और संबंधित विभागों को प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक रिकेश सेन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर नेहरू नगर–अग्रसेन चौक क्षेत्र में ओवरब्रिज की आवश्यकता को प्रमुखता से रखा था। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक इस इलाके में भीषण ट्रैफिक जाम लगता है, जिससे आम नागरिकों, कर्मचारियों और व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
लगातार लगने वाले ट्रैफिक जाम का सीधा असर वायु प्रदूषण पर भी पड़ रहा है। विधायक सेन के अनुसार, वाहनों के लंबे समय तक खड़े रहने और धीमी गति से चलने के कारण हानिकारक गैसों का उत्सर्जन बढ़ रहा है। नेहरू नगर और आसपास के क्षेत्रों में AQI लगातार सुरक्षित मानकों से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जिससे यह इलाका धीरे-धीरे प्रदूषण हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।
फिलहाल सेक्टर-7 से गुरुद्वारा नेहरू नगर तक बने मौजूदा ओवरब्रिज से अपेक्षित राहत नहीं मिल पा रही है। अधिकांश वाहन ब्रिज से उतरने के बाद फिर नेहरू नगर चौक की ओर आ जाते हैं, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। विधायक ने सुझाव दिया कि यदि इस ओवरब्रिज को अग्रसेन चौक तक विस्तारित किया जाए और नए ओवरब्रिज बनाए जाएं, तो ट्रैफिक दबाव में बड़ी कमी आएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव को जनहितकारी और तर्कसंगत मानते हुए मंजूरी दी है। तीन नए ओवरब्रिज बनने से ट्रैफिक जाम कम होगा, प्रदूषण घटेगा, ईंधन की बचत होगी और लोगों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ेगा। शहरवासियों को जल्द ही बेहतर यातायात व्यवस्था की उम्मीद है।