लखीमपुर जिला अस्पताल मामला: डॉक्टर शरद वर्मा पर कार्रवाई, सर्जरी का खर्च अस्पताल उठाएगा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Lakhimpur-News
मेडिकल एथिक्स उल्लंघन पर डॉक्टर पर कार्रवाई.
सीएमएस ने डीएम को लिखा आधिकारिक पत्र.
सर्जरी का पूरा खर्च अस्पताल निधि से.
Lakhimpur / लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल से जुड़ा एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसमें डॉक्टर शरद वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर सीएमएस, लखीमपुर खीरी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी साझा की है।
पत्र में बताया गया है कि मरीज की बहन से हुई बातचीत को लेकर प्राप्त शिकायत की जांच कराई गई थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि डॉ. शरद वर्मा, जो स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में सहायक आचार्य के पद पर तैनात हैं, के व्यवहार को लेकर गंभीर आपत्तियां सामने आईं। जांच रिपोर्ट में उनके द्वारा मेडिकल एथिक्स के उल्लंघन की बात मानी गई है और उनके खिलाफ कठोर टिप्पणी दर्ज की गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजते हुए संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है। इसके साथ ही उनकी वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही या अनुचित व्यवहार को रोका जा सके।
सीएमएस के पत्र में मरीज के इलाज को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि मरीज की सर्जरी 29 दिसंबर 2025 को कराई जाएगी और ऑपरेशन से जुड़ा पूरा खर्च अस्पताल निधि से वहन किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि मरीज के इलाज में किसी तरह की आर्थिक या प्रशासनिक बाधा नहीं आने दी जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल प्रशासन में हलचल है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीजों के साथ सम्मानजनक व्यवहार और चिकित्सा नैतिकता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह की शिकायतों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।