मौत को दावत देता स्टंट: चलती ट्रेन के साथ खतरनाक खेल, सिस्टम पर उठे सवाल

Wed 31-Dec-2025,12:39 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मौत को दावत देता स्टंट: चलती ट्रेन के साथ खतरनाक खेल, सिस्टम पर उठे सवाल Train-Viral-Video
  •  चलती ट्रेन के साथ खतरनाक स्टंट.

  •  नाबालिग की जान जोखिम में.

  • रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल.

Maharashtra / Mumbai :

Bhira / भीरा इलाके से सामने आया यह वीडियो किसी भी संवेदनशील इंसान को झकझोर कर रख देने वाला है। कूड़ा-करकट बीनने वाला एक नाबालिग लड़का पलिया से भीरा तक चलती ट्रेन के साथ खतरनाक स्टंट करता नजर आया। कभी ट्रेन के दरवाजे से लटकता, तो कभी पटरियों के बेहद करीब दौड़ता यह किशोर हर पल मौत को खुला न्योता दे रहा था। हैरानी की बात यह है कि बिना टिकट सफर करने वाले ऐसे स्टंटबाजों पर रेलवे विभाग की नजर क्यों नहीं पड़ती? क्या सुरक्षा केवल हादसे के बाद ही जागती है?

और जब किसी ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बनाया, तो वही छोटा बच्चा डर और गुस्से में वीडियो डिलीट करने की धमकी देता दिखा। यह सिर्फ एक बच्चे की लापरवाही नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी भी है। अगर इस दौरान कोई हादसा हो जाता, तो जिम्मेदार कौन होता—बच्चा, उसके हालात या फिर सुरक्षा व्यवस्था? यह घटना चेतावनी है कि समय रहते ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई और संवेदनशील हस्तक्षेप जरूरी है।