Almora Accident : बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

Tue 30-Dec-2025,02:03 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Almora Accident : बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना Pm-Modi-Condolence-Almora-Bus-Accident
  • हादसे के बाद प्रशासन और राहत दल सक्रिय, घायलों का इलाज जारी और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुई बस दुर्घटना में जनहानि पर गहरा शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Uttarakhand / Almora :

अल्मोड़ा/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुई बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी संदेश में प्रधानमंत्री ने दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताया।

पीएमओ की पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अल्मोड़ा जिले में बस दुर्घटना में हुई जनहानि से उन्हें अत्यंत पीड़ा हुई है। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री ने हादसे में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर सक्रिय हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। प्रधानमंत्री का यह संदेश पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और केंद्र सरकार की ओर से नैतिक समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। राज्य सरकार भी राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।