कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म- तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फ्लॉप के करीब, कमाई ढेर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Kartik-Aaryan–Ananya-Panday-Film-Struggles-at-Box-Office
क्रिसमस पर रिलीज के बावजूद कार्तिक- अनन्या की फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में पूरी तरह नाकाम रही।
पांच दिनों में फिल्म की कमाई लगातार गिरी, सोमवार को एक करोड़ भी नहीं कमा पाई।
100 करोड़ के भारी बजट के मुकाबले कुल कलेक्शन बेहद कमजोर, फ्लॉप होने के आसार बढ़े।
मुंबई/ बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ क्रिसमस जैसे बड़े मौके पर रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है। फिल्म को दर्शकों का अपेक्षित समर्थन नहीं मिल पाया। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब, कहां और क्यों यह फिल्म करोड़ों कमाने से चूक गई और इसका असर इसके भविष्य पर क्या होगा।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से ट्रेड एक्सपर्ट्स और मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थीं। क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज होने के कारण माना जा रहा था कि फिल्म को मजबूत ओपनिंग मिलेगी। पहले दिन फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये की कमाई कर अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन इसके बाद फिल्म की रफ्तार थम गई।
शुक्रवार को फिल्म की कमाई घटकर 5.25 करोड़ रुपये रही, जबकि शनिवार को इसमें हल्की बढ़त के साथ 5.5 करोड़ रुपये आए। रविवार को फिर गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने सिर्फ 5 करोड़ रुपये कमाए। सोमवार आते-आते हालात और खराब हो गए, जब फिल्म महज 1.25 करोड़ रुपये ही जुटा पाई। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन केवल 24.75 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सका है।
फिल्म का बजट करीब 90 से 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में मौजूदा आंकड़े मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं। न तो स्टार पावर काम कर पाई और न ही फेस्टिव सीजन का फायदा फिल्म को मिला। समीक्षकों का मानना है कि कमजोर कंटेंट, औसत कहानी और दर्शकों की बदलती पसंद इसका बड़ा कारण हो सकता है।
यदि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल नहीं आता, तो यह फिल्म साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों की सूची में शामिल हो सकती है। अब सबकी नजरें वीकेंड और वर्ड ऑफ माउथ पर टिकी हैं।