थलपति विजय का बड़ा ऐलान: ‘जन नायकन’ होगी आखिरी फिल्म
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Thalapathy-Vijay
थलपति विजय ने एक्टिंग से लिया संन्यास.
‘जन नायकन’ होगी आखिरी फिल्म.
राजनीति में एंट्री की तैयारी.
Chennai / साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार थलपति विजय ने अपने 33 साल के अभिनय करियर को आधिकारिक तौर पर अलविदा कह दिया है। मलेशिया में उनके फिल्म 'जन नायकन' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनकी आखिरी फिल्म होगी। विजय ने कहा, "33 साल तक लोग मेरे लिए थिएटर्स में खड़े रहे; अब समय आ गया है कि हम उनके लिए खड़े हों।"
उनकी यह घोषणा उनके करोड़ों प्रशंसकों के लिए भावुक पल लेकर आई है। फैंस इसे "The End of an Era" कह रहे हैं। मीडिया में यह चर्चा भी है कि थलपति विजय अब 2026 के चुनावों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और राजनीति में कदम रख सकते हैं। पर्दे पर तीन दशक तक राज करने वाले विजय अब जनता के बीच अपनी किस्मत आजमाएंगे। उनका यह निर्णय कठिन था, लेकिन उन्होंने अपने फैंस और समाज के लिए नई राह चुनने का साहस दिखाया है।