सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में पान मसाले पर देशव्यापी प्रतिबंध की मांग की

Fri 05-Dec-2025,10:06 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में पान मसाले पर देशव्यापी प्रतिबंध की मांग की
  • धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में पान मसाला पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी काव्यात्मक शैली पर मुस्कुराते हुए टिप्पणी भी की।

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

लखीमपुर/ लखीमपुर खीरी के धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े गंभीर स्वास्थ्य मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। शुक्रवार को संसद की कार्यवाही के दौरान उन्होंने पान मसाला पर देशभर में पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि पान मसाला न केवल जनता के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि युवाओं में नशे की आदत को बढ़ावा देने का भी कारण बन रहा है।

भदौरिया ने पान मसाला को “धीमा जहर” करार देते हुए कहा कि इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं। उनका कहना था कि जब सरकार तंबाकू और शराब पर सख्त नियम लागू कर सकती है, तो पान मसाला जैसे उत्पादों पर देशव्यापी बैन लगाने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।

भदौरिया के भाषण के दौरान उन्होंने कुछ पंक्तियाँ काव्य शैली में भी प्रस्तुत कीं, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने मुस्कुराते हुए टिप्पणी की-
“कवि भी हो क्या भदौरिया जी?”
सदन में यह क्षण हल्के-फुल्के माहौल का कारण बना, लेकिन मुद्दा गंभीर रहा।

सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि पान मसाला निर्माण, वितरण और बिक्री पर कड़े कानून बनाकर इसे पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पान मसाला की आसान उपलब्धता युवाओं को गलत दिशा में ले जा रही है।

संसद में उठाई गई यह मांग अब देशभर में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ सकती है।