मोहम्मदी खीरी अवैध खनन हादसा: डंफर की टक्कर से मौत, प्रशासन पर सवाल

Fri 05-Dec-2025,01:45 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मोहम्मदी खीरी अवैध खनन हादसा: डंफर की टक्कर से मौत, प्रशासन पर सवाल Mohammadi Khiri accident
  • अवैध खनन लदे डंफर की टक्कर से बड़ा हादसा.

  • बाइक सवार की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल.

  • प्रशासन, खनन और पुलिस विभाग की भूमिका पर सवाल.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Lakhimpur / मोहम्मदी खीरी में दो दिन पहले बरवर रोड स्थित पाल पेट्रोल पंप के पास हुआ यह हादसा सिर्फ एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का दर्दनाक उदाहरण बन गया। अवैध खनन मिट्टी से लदे तेज रफ्तार डंफर ने दो फोर व्हीलर और एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि परिवारों की ज़िंदगी एक पल में उजड़ गई। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह जीवन की जंग हार गया।

इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए—खनन विभाग, राजस्व विभाग, लेखपाल, पुलिस… इतने बड़े तंत्र के बावजूद अवैध खनन आखिर किसके संरक्षण में चलता रहा? किसकी जिम्मेदारी थी कि ऐसे वाहनों को रोका जाए? आज किसी बच्चे के सिर से उसके पिता का साया उठ गया, किसी का सुहाग उजड़ गया। लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई अभी भी सवालों के घेरे में है।