PM MODI ने अदवा विजय स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, भारत-इथियोपिया संबंध और प्रगाढ़
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
प्रधानमंत्री मोदी ने अदवा विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर भारत–इथियोपिया के ऐतिहासिक और नैतिक संबंधों को वैश्विक मंच पर मजबूती दी।
अदवा की लड़ाई को स्वतंत्रता, संप्रभुता और औपनिवेशिक विरोध के वैश्विक प्रतीक के रूप में सम्मानित किया गया।
यह दौरा भारत की सांस्कृतिक कूटनीति और अफ्रीकी देशों के साथ साझेदारी को नई दिशा देता है।
Delhi/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में अदवा विजय स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यह स्मारक वर्ष 1896 में अदवा की ऐतिहासिक लड़ाई में देश की संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले इथियोपियाई वीरों को समर्पित है। अदवा विजय को अफ्रीकी इतिहास में औपनिवेशिक शक्तियों के विरुद्ध आत्मसम्मान और साहस के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।
प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और इथियोपिया के बीच गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और नैतिक संबंधों को रेखांकित करता है। दोनों देशों ने स्वतंत्रता, गरिमा और आत्मनिर्भरता के साझा मूल्यों को हमेशा महत्व दिया है। स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने अदवा के नायकों के अदम्य साहस को नमन किया और भारत की ओर से सम्मान व्यक्त किया। यह यात्रा भारत–इथियोपिया मित्रता को नई ऊर्जा देने और आपसी सहयोग को और सुदृढ़ करने का प्रतीक मानी जा रही है।