आज की बड़ी खबरें: मेरठ बंद, प्रदूषण पर SC की सुनवाई, हैदराबाद में मतदान और TMC की बैठक

Wed 17-Dec-2025,05:12 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

आज की बड़ी खबरें: मेरठ बंद, प्रदूषण पर SC की सुनवाई, हैदराबाद में मतदान और TMC की बैठक Meerut-Bandh-_-High-Court-Bench-Demand-_-Supreme-Court-Pollution-Hearing-_-Winter-Break-Students
  • मेरठ बंद, हाई कोर्ट बेंच की मांग तेज.

  • वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की अहम सुनवाई.

  • हैदराबाद पंचायत चुनाव और टीएमसी की बैठक.

Delhi / Delhi :

Delhi / 1. मेरठ बंद: हाई कोर्ट बेंच की मांग तेज
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर आज मेरठ बंद का ऐलान किया गया है। वकीलों और सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है। बंद के चलते बाजार, स्कूल और परिवहन सेवाओं पर असर पड़ सकता है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बेंच बनने से क्षेत्र के लोगों को न्याय सुलभ होगा।

2. प्रदूषण पर SC की अहम सुनवाई
वायु प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम सवाल उठाया है कि क्या छात्रों के विंटर ब्रेक को बढ़ाया जा सकता है। कोर्ट ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही। सरकार से प्रदूषण कम करने के ठोस कदमों पर भी जवाब मांगा गया है।

3. अफगानिस्तान के हेल्थ मिनिस्टर की भारत यात्रा
अफगानिस्तान के पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर नूर जलाल जलाली के आज भारत आने की संभावना है। इस यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सहयोग, चिकित्सा सहायता और दवाओं से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। भारत पहले भी अफगानिस्तान को स्वास्थ्य क्षेत्र में मदद देता रहा है।

4. हैदराबाद में पंचायत चुनाव का अंतिम चरण
हैदराबाद में पंचायत चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है और परिणाम स्थानीय राजनीति की दिशा तय करेंगे।

5. TMC में आंतरिक मतभेदों पर बैठक
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी आज पार्टी के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में पार्टी के भीतर चल रहे आंतरिक मतभेदों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक को आगामी राजनीतिक रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है।