नौरंगाबाद–मीरपुर रोड पर भीषण जाम, एंबुलेंस फंसी; ट्रैफिक पुलिस नदारद

Fri 05-Dec-2025,02:08 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नौरंगाबाद–मीरपुर रोड पर भीषण जाम, एंबुलेंस फंसी; ट्रैफिक पुलिस नदारद
  • लखीमपुर खीरी में नौरंगाबाद–मीरपुर रोड पर भीषण जाम की वजह से एंबुलेंस घंटों फंसी रही। मौके पर कोई यातायात पुलिस नहीं पहुँची, लोगों ने खुद रास्ता बनाया।

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

लखीमपुर/ लखीमपुर खीरी के नौरंगाबाद चौराहे से मीरपुर रोड तक बुधवार दोपहर भीषण जाम लग गया। जाम इतना गंभीर था कि बीच में फंसी एंबुलेंस लगातार सायरन बजाती रही, लेकिन वाहनों की लंबी कतार के कारण उसे निकलने का रास्ता नहीं मिल सका। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जाम करीब एक घंटे से अधिक समय तक लगा रहा और मौके पर कोई भी यातायात पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग और लगातार बढ़ती भीड़ के कारण स्थिति और खराब हो गई। एंबुलेंस के फंसने से मौजूद नागरिकों में नाराज़गी देखी गई। लोगों का कहना है कि अगर समय पर पुलिसकर्मी मौजूद होते तो मरीज को इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुँचाया जा सकता था। जाम खुलवाने की जिम्मेदारी आखिरकार लोगों ने खुद संभाली और किसी तरह वाहनों को साइड में लगाकर एंबुलेंस को रास्ता दिलाया गया। यह घटना शहर की यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।