नोएडा में हनी-ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, दो बहनें और युवक गिरफ्तार

Fri 05-Dec-2025,02:02 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नोएडा में हनी-ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, दो बहनें और युवक गिरफ्तार
  • नोएडा पुलिस ने हनी-ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ कर दो बहनों और एक युवक को गिरफ्तार किया। अविवाहित लड़कों को फंसाकर चैट वायरल करने की धमकी से लाखों वसूलते थे।

Uttar Pradesh / Noida :

नोएड/ नोएडा पुलिस ने हनी-ट्रैप और ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग का संचालन सगी बहनें विनिशा और खुशी, तथा विनिशा का बॉयफ्रेंड दीपांशु मिलकर कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गैंग अविवाहित लड़कों को टारगेट करता था, उनसे सोशल मीडिया पर दोस्ती बढ़ाई जाती थी, फिर निजी चैट और वीडियो कॉल के बहाने रिश्ते बनाए जाते थे। इसके बाद आरोपी लड़कियों की ओर से युवक को बदनाम करने की धमकी देकर पैसे की वसूली की जाती थी।

गोवा ट्रिप के नाम पर 5 लाख लूटे

मामले में खुलासा तब हुआ जब दोनों बहनों ने एक युवक से दोस्ती कर गोवा घूमने का प्लान बनाया। युवक को भरोसा दिलाया गया कि ट्रिप का सारा इंतज़ाम हो चुका है। गोवा के लिए कैश साथ लाने को कहा गया।

जब युवक 5 लाख रुपये नकद लेकर मिलने पहुंचा, तीनों ने उससे बैग छीन लिया और चैट व फोटो वायरल कर उसकी प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दी। युवक ने साहस दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों ने कई अन्य युवाओं से भी इसी तरीके से रकम वसूली है। मोबाइल फोन और डिजिटल डाटा की जांच जारी है।