लखनऊ में ऑटो गैंग का भंडाफोड़, सवारियों को सुनसान जगह ले लूटता था गिरोह

Fri 05-Dec-2025,02:25 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लखनऊ में ऑटो गैंग का भंडाफोड़, सवारियों को सुनसान जगह ले लूटता था गिरोह
  • लखनऊ में मड़ियांव पुलिस ने सवारियों को सुनसान इलाकों में ले जाकर लूट करने वाले शातिर ऑटो गिरोह का भंडाफोड़ कर कई वारदातें उजागर कीं। आरोपी यात्रियों से मारपीट कर मोबाइल से जबरन ऑनलाइन पेमेंट करवाते थे और जेब में रखी नकदी भी लूट लेते थे।

  • पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से गिरोह को पकड़ा और लूटा गया सामान बरामद किया, अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।

Uttar Pradesh / Lucknow :

लखनऊ/ लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ऑटो गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ऑटो में सवारी बैठाकर उन्हें सुनसान जगह ले जाते थे और वहां मारपीट कर मोबाइल से जबरन पैसे ट्रांसफर करवाते थे। गिरोह पीड़ितों की जेब से नकद रकम भी लूट लेता था। पुलिस की कार्रवाई के बाद कई वारदातों का खुलासा हुआ है और गिरोह के सदस्यों की पहचान भी की जा चुकी है।

पुलिस के अनुसार, गिरोह सुनियोजित तरीके से रात के समय या कम भीड़ वाले स्थानों से यात्रियों को ऑटो में बैठाता था। इसके बाद सूनसान इलाके में ले जाकर उन्हें धमकाता, पिटाई करता और ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के जरिए पैसे ट्रांसफर कराता था। कई पीड़ितों ने हाल ही में मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद टीम गठित कर जांच शुरू की गई। तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने गिरोह को दबोच लिया। अधिकारियों ने बताया कि उनसे लूटी गई रकम, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई शहर में बढ़ती लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।