जुबिन गर्ग मौत मामले में SIT 12 दिसंबर को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी

Fri 12-Dec-2025,02:39 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जुबिन गर्ग मौत मामले में SIT 12 दिसंबर को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी
  • जुबिन गर्ग मौत मामले में गठित SIT 12 दिसंबर को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। गवाहों की पूछताछ, डिजिटल साक्ष्य और CCTV फुटेज जांच के अहम आधार बने।

Assam / Guwahati :

असम/ असम के मशहूर गायक और अभिनेता जुबिन गर्ग की मौत की जांच एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद गठित विशेष जांच टीम (SIT) 12 दिसंबर को कोर्ट में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पेश करेगी। इस मामले ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी थी और प्रशंसकों ने तेज व निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

सूत्रों के अनुसार, SIT ने अब तक कई महत्वपूर्ण गवाहों से पूछताछ की है, घटनास्थल का पुनर्निर्माण किया है और डिजिटल साक्ष्यों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। टीम ने जुबिन गर्ग की आखिरी कॉल डिटेल्स, उनके स्टूडियो की गतिविधियों और आसपास के CCTV फुटेज को भी गहनता से जांचा है।

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अब तक मिले सुराग प्राथमिक रूप से “दुर्घटना” और “मानसिक तनाव” दोनों कोणों से जांच को मजबूत कर रहे हैं। हालांकि, SIT की कोर्ट में पेश होने वाली रिपोर्ट से मामले की दिशा काफी हद तक स्पष्ट हो सकती है। जुबिन गर्ग के परिवार ने भी जांच की प्रगति को लेकर चिंता जताई है और अदालत से पारदर्शी रिपोर्ट की अपेक्षा व्यक्त की है। प्रशंसकों और उद्योग जगत की नजरें 12 दिसंबर की पेशी पर टिकी हुई हैं।