Morning Top 5 Breaking News Today | जुबिन गर्ग केस सुनवाई, यूपी BJP अध्यक्ष चुनाव, PM मोदी का विदेशी दौरा, IND vs SA मैच अपडेट

Fri 12-Dec-2025,02:33 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Morning Top 5 Breaking News Today | जुबिन गर्ग केस सुनवाई, यूपी BJP अध्यक्ष चुनाव, PM मोदी का विदेशी दौरा, IND vs SA मैच अपडेट Today-Top-5-Breaking-News
  • जुबिन गर्ग केस में एसआईटी की आज कोर्ट में पेशी.

  • यूपी बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव की तारीखें तय.

  • पीएम मोदी का 3 देशों का विदेशी दौरा शुरू.

Delhi / Delhi :

Delhi / 1. जुबिन गर्ग केस में आज कोर्ट में पेश होगी एसआईटी
जुबिन गर्ग की मौत को लेकर चल रही जांच में आज का दिन अहम माना जा रहा है। इस मामले में गठित एसआईटी टीम आज कोर्ट में अपनी रिपोर्ट और अब तक की जांच से जुड़ी जानकारी पेश करेगी। लोगों की नजरें इस पर टिकी हैं कि आगे जांच किस दिशा में बढ़ेगी और क्या नए खुलासे सामने आएंगे।

2. यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान 14 दिसंबर को
उत्तर प्रदेश बीजेपी में नए संगठनात्मक ढांचे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पार्टी 14 दिसंबर को अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा करेगी। राजनीतिक हलकों में कई नामों पर चर्चा चल रही है और यह देखने वाली बात होगी कि पार्टी किस नेता को जिम्मेदारी सौंपती है।

3. यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए 13 दिसंबर को नामांकन
नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत 13 दिसंबर को नामांकन दायर किया जाएगा। शीर्ष नेतृत्व की ओर से तय की गई इस प्रक्रिया में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहेंगे। माना जा रहा है कि सहमति से एक ही नाम सामने आएगा, जिससे पूरी प्रक्रिया सुगमता से संपन्न हो सके।

4. पीएम मोदी 15 से 18 दिसंबर तक करेंगे तीन देशों का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 18 दिसंबर तक जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह दौरा कूटनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कई द्विपक्षीय बैठकों और समझौतों की उम्मीद है, जिनका भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों और व्यापारिक साझेदारी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

5. IND vs SA: भारत की 51 रन से हार, सीरीज बराबर
दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 214 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। बल्लेबाजी में लगातार गिरते विकेट टीम की हार का मुख्य कारण रहे।