लखीमपुर खीरी: गोला–मोहम्मदी रोड पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, बड़ी दुर्घटना टली
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
गोला-मोहम्मदी रोड पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बड़ा हादसा टला। एंबुलेंस समय पर न पहुंचने पर नाराजगी।
लखीमपुर/ लखीमपुर खीरी थाना मोहम्मदी क्षेत्र के रेहरिया चौकी अंतर्गत गोला–मोहम्मदी रोड हाईवे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, एक चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक और सवार लोग बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी रेहरिया से हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल अभिषेक कुमार और कांस्टेबल शाह फहद बेग मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्राम प्रधान ग्रंट साहबगंज सुदेश कुमार तथा समाजसेवी अमरजीत सिंह के सहयोग से घायलों को तुरंत निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शिकायत की कि दुर्घटना की सूचना देने के बावजूद भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार, एंबुलेंस सेवा की देरी अक्सर हादसों में बड़ा जोखिम बन जाती है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हाईवे पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन चलाना लगातार हादसों का कारण बन रहा है, जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों ने सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की मांग की है।