गोंडा CMO ऑफिस में रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, विभाग में हड़कंप

Thu 11-Dec-2025,11:23 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

गोंडा CMO ऑफिस में रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, विभाग में हड़कंप
  • गोंडा CMO ऑफिस में एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। शिकायत रिटायर्ड अधिकारी के बेटे ने दर्ज कराई थी।

Uttar Pradesh / Gonda :

गोंडा/ उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्वास्थ्य विभाग उस समय हड़कंप में आ गया, जब एंटी करप्शन टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक शशिकांत सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को देवीपाटन मंडल गोंडा की टीम ने यह कार्रवाई पूरी योजना और निगरानी के तहत की।

जानकारी के अनुसार, आरोपी लिपिक रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी से संबंधित मामले में फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर घूस मांग रहा था। शिकायत बहराइच जिले के आदमपुर निवासी आशीष पांडेय, जो एक रिटायर्ड अधिकारी के पुत्र हैं, द्वारा की गई थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता वर्ष 2014 में गोंडा CMO ऑफिस से रिटायर हुए थे, लेकिन उनकी पेंशन और भुगतान से जुड़ी फाइल को जानबूझकर रोका जा रहा था। इसी के बाद उन्होंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया।

टीम ने जाल बिछाकर लिपिक को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को देहात कोतवाली ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।
इस घटना से स्वास्थ्य महकमे में बड़ा हलचल मचा है और कई अधिकारी अब रिकॉर्ड्स की जांच में जुट गए हैं।