Sydney Terror Attack | सिडनी बॉन्डी बीच हमले में 12 मौतें, PM मोदी ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की

Sun 14-Dec-2025,05:52 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Sydney Terror Attack | सिडनी बॉन्डी बीच हमले में 12 मौतें, PM मोदी ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की PM-Modi-On-Sydney-Terror-Attack
  • बॉन्डी बीच हनुक्का हमले में 12 मौतें।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने जताई संवेदना।

  • पुलिस ने हमलावरों को पकड़ा और विस्फोटक बरामद।

Victoria / Sydenham :

Sydney / सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का जश्न के दौरान हुए हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि इस भयानक आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करते हैं। हमले में 2000 लोगों की मौजूदगी के बीच 12 लोगों की मौत हुई, जबकि कई घायल हुए। स्थानीय लोग गोलियों की आवाज सुनकर डर के मारे भागते नजर आए। पुलिस ने एक हमलावर को गोली मार दी और दूसरे को गिरफ्तार किया। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने इसे यहूदी विरोधी आतंकवादी हमला बताया और देश को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरे ऑस्ट्रेलियाई समाज पर हमला है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने देसी विस्फोटक उपकरण भी बरामद किए।