संबित पात्रा ने कांग्रेस की वोट चोरी रैली को ढोंग बताया, कहा— SIR के बहाने कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Sambit-Patra-Press-Confrence
संसद में SIR पर चर्चा के बावजूद कांग्रेस की रैली.
भाजपा की जीत पर वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस पर दोहरा मापदंड.
SIR के बहाने घुसपैठियों को बचाने का आरोप.
Delhi / दिल्ली में भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही ‘वोट चोरी’ के खिलाफ रैली पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि संसद में इस मुद्दे पर पूरी चर्चा हो चुकी है, फिर भी कांग्रेस सड़क पर उतरकर रैली कर रही है। पात्रा ने याद दिलाया कि SIR पर चर्चा के लिए खुद कांग्रेस ने सदन में आवेदन दिया था, जहां सभी दलों को अपनी बात रखने का अवसर मिला और केंद्रीय गृह मंत्री ने हर सवाल का बिंदुवार जवाब भी दिया।
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में चुनाव जीतती है, तब उसे लोकतंत्र पर कोई खतरा नजर नहीं आता, लेकिन जहां भाजपा जीतती है, वहां वोट चोरी का आरोप लगाया जाता है। उनके मुताबिक यह कांग्रेस की राजनीतिक सुविधा के हिसाब से गढ़ी गई कहानी है।
उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जो नेता आमतौर पर टी-शर्ट पहनते हैं, वे अचानक खादी पहनकर सामने आते हैं और इससे उनकी सियासी रणनीति साफ झलकती है। पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस ने SIR को लेकर पूरी तरह मनगढ़ंत नैरेटिव तैयार किया, जबकि सरकार ने तथ्यों के साथ जवाब दिया।
भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि जब गृह मंत्री ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया और कांग्रेस पर उन्हें बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया, तो विपक्ष ने सदन में गतिरोध पैदा कर वॉकआउट किया। उनके अनुसार, SIR के खिलाफ यह रैली लोकतांत्रिक चिंता नहीं, बल्कि घुसपैठियों के समर्थन की एक राजनीतिक कवायद है।
Watch Full Video : https://youtu.be/x706NEt6Rpw?si=ewQYCopyBWTwQ0rF