काशी तमिल संगमम् 4.0: तमिलनाडु के महिला दल का भव्य स्वागत, आज विश्वनाथ धाम दर्शन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
काशी तमिल संगमम् 4.0 के छठे महिला दल का स्टेशन पर पारंपरिक स्वागत, शंख–डमरू और भजनों से शिवमय वातावरण बना।
प्रतिनिधिमंडल आज काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेगा, साथ ही घाटों और सांस्कृतिक स्थलों का विशेष भ्रमण कार्यक्रम आयोजित।
तमिल प्रतिनिधियों ने काशी के आध्यात्मिक वातावरण और परंपरा-सम्मान को अविस्मरणीय अनुभव बताया, सांस्कृतिक संबंध और मजबूत हुए।
Kashi/ तमिलनाडु से काशी तमिल संगमम् 4.0 में शामिल होने के लिए छठा महिला दल मंगलवार को काशी पहुँचा, जहाँ उनका पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया गया। विशेष ट्रेन से बनारस रेलवे स्टेशन उतरते ही शंखनाद, डमरू वादन और पुष्पवर्षा ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। दल की महिलाओं ने भी पारंपरिक तमिल भजनों के स्वर से सांस्कृतिक समरसता का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।
तमिल दल के सदस्यों ने कहा कि काशी की पवित्रता और स्वागत-सत्कार ने उनके दिलों में विशेष स्थान बना लिया है। कई सदस्य पहली बार काशी पहुँचे थे, जिससे उनका उत्साह और भावनाएँ दिखाई दे रही थीं।
कार्यक्रम के शेड्यूल के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल आज श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुँचकर दर्शन-पूजन करेगा। साथ ही उन्हें घाटों, गंगा तट और प्रमुख सांस्कृतिक-शैक्षिक स्थलों का विस्तृत भ्रमण भी कराया जाएगा। समिति ने बताया कि तमिल मेहमानों को काशी की आध्यात्मिक विरासत, स्थापत्य कला और सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराने के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं।
दल की सदस्य लक्ष्मी भावुक होकर बोलीं कि काशी आने का सपना आज पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से दक्षिण भारत के लोगों को उत्तर भारत की पौराणिक धरोहरों के दर्शन का अवसर मिल रहा है। काशी और तमिल परंपराओं के बीच सदियों पुराना सांस्कृतिक सेतु इस यात्रा के माध्यम से और मजबूत हो रहा है।