शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन पब में बिल विवाद, वायरल हुआ CCTV वीडियो
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
बेंगलुरु के बैस्टियन पब में बिल को लेकर देर रात विवाद, CCTV वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच तेज़ चर्चा।
वायरल फुटेज में बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट सत्य नायडू की मौजूदगी, दोस्तों संग डिनर के दौरान हुआ था हंगामा।
शिल्पा शेट्टी सह-स्थापित बैस्टियन ब्रांड का 2024 में बेंगलुरु में विस्तार, अब दिल्ली और गोवा में एंट्री की योजना।
बेंगलुरु/ बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से जुड़े हाई-प्रोफाइल रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार वजह बना है बेंगलुरु स्थित बैस्टियन पब में देर रात बिल को लेकर हुआ विवाद, जिसका CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना 11 दिसंबर की रात की बताई जा रही है, जब पब के अंदर कुछ लोगों और स्टाफ के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
वायरल हो रहे CCTV फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ग्रुप पब के वर्कर्स और मैनेजमेंट से बहस करता नजर आ रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विवाद बिल भुगतान को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते बढ़ गया। हालांकि, पब स्टाफ और मैनेजमेंट ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया, जिससे मामला किसी बड़े टकराव में तब्दील होने से बच गया।
इस पूरे घटनाक्रम में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट सत्य नायडू की मौजूदगी भी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्य नायडू अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर के लिए बैस्टियन पब पहुंचे थे और वीडियो में उन्हें उसी ग्रुप का हिस्सा बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में अब तक सत्य नायडू या शिल्पा शेट्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
‘बैस्टियन’ रेस्टोरेंट ब्रांड की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2019 में शिल्पा शेट्टी और बैस्टियन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर व CEO रणजीत बिंद्रा ने मिलकर की थी। मुंबई में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट पहले से ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की पसंदीदा जगहों में गिना जाता है। यहां अक्सर फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स स्पॉट किए जाते रहे हैं।
साल 2024 में बैस्टियन ने बेंगलुरु में अपना नया आउटलेट खोला, जो शहर के हाई-प्रोफाइल डाइनिंग स्पॉट्स में तेजी से लोकप्रिय हुआ। ब्रांड के विस्तार की योजना भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले समय में दिल्ली और गोवा में भी बैस्टियन के नए रेस्टोरेंट खोले जाने की तैयारी है।
फिलहाल, बेंगलुरु वाले आउटलेट में हुए इस विवाद और वायरल CCTV फुटेज ने बैस्टियन को सुर्खियों में ला दिया है। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं कई यूजर्स पूरे मामले पर स्पष्ट बयान का इंतजार कर रहे हैं।