Maharashtra Winter Session 2025 | भास्कर जाधव का आरोप— चुनावी फायदे के लिए ₹75,286 करोड़ खर्च की मंजूरी

Sun 14-Dec-2025,10:29 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Maharashtra Winter Session 2025
  • शीतकालीन सत्र से जनता को नहीं मिला कोई ठोस फायदा.

  • सरकार को 75,286 करोड़ रुपये खर्च की मंजूरी.

  • स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर आरोप तेज.

Maharashtra / Nagpur :

Nagpur / नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शिवसेना (यूबीटी) के विधायक भास्कर जाधव ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस पूरे सत्र से आम जनता को कोई ठोस लाभ नहीं मिला, लेकिन सरकार और सत्तारूढ़ दल को राज्य के खजाने से करीब 75,286 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी जरूर मिल गई। जाधव का आरोप है कि इस राशि का इस्तेमाल विकास से ज्यादा राजनीतिक फायदे के लिए किया जाएगा।

उनका कहना है कि सरकार इस पैसे के जरिए अपनी सत्ता को मजबूत करने और आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बना रही है। लोगों में पैसा बांटकर या योजनाओं का सहारा लेकर चुनावी माहौल अपने पक्ष में किया जाएगा। भास्कर जाधव ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया और कहा कि विधानसभा सत्र का उद्देश्य जनहित के मुद्दों पर चर्चा होना चाहिए था, न कि चुनावी गणित साधना।