PM Modi के खिलाफ नारे पर सियासी तूफान | JP Nadda का कांग्रेस पर तीखा हमला, की सोनिया से माफी की मांग
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
कांग्रेस रैली के नारे पर जेपी नड्डा का कड़ा बयान.
पीएम मोदी के खिलाफ नारे को बताया निंदनीय.
सोनिया और राहुल गांधी से माफी की मांग.
Delhi / भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाया गया नारा पार्टी की वास्तविक सोच और मानसिकता को दर्शाता है। नड्डा ने इसे अत्यंत निंदनीय और अमर्यादित बताया। उनका कहना है कि किसी भी परिस्थिति में देश के प्रधानमंत्री की मृत्यु की कामना करना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इस अमर्यादित भाषा के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की सख्त मांग की। इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा और विरोध दोनों को तेज कर दिया है।