Evening Top 5 Breaking News Today | Bihar BJP फेरबदल, Nitin Nabin Promotion, Hamas बयान
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Evening-Top-5-News-Today
बिहार बीजेपी में बड़ा संगठनात्मक बदलाव.
दिल्ली BJP दफ्तर में नितिन नबीन का स्वागत.
हमास का बॉन्डी अटैक पर बड़ा बयान.
Delhi /
-
नितिन नबीन के प्रमोशन के बाद बिहार बीजेपी में बदलाव:
नितिन नबीन को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोशन मिलने के बाद बिहार बीजेपी में भी बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया गया है। पार्टी ने संजय सरावगी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस फैसले को आगामी चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जा सके। -
संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी अध्यक्ष:
दरभंगा विधानसभा सीट से विधायक संजय सरावगी को बिहार बीजेपी की कमान सौंपी गई है। पार्टी नेतृत्व को उनसे संगठन को नई दिशा देने और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने की उम्मीद है। उनकी नियुक्ति को बिहार की राजनीति में बीजेपी के नए चेहरे के रूप में देखा जा रहा है। -
बॉन्डी अटैक पर हमास का बयान:
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बॉन्डी अटैक को गाजा युद्ध से जोड़ते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव और बहस तेज हो गई है, जबकि इजरायल ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। -
दिल्ली BJP मुख्यालय में नितिन नबीन को जिम्मेदारी:
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में नितिन नबीन को औपचारिक रूप से कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नितिन नबीन की नई भूमिका को संगठन में संतुलन और मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है। -
JP नड्डा समेत कई नेता BJP दफ्तर पहुंचे:
नए कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत के लिए बीजेपी दफ्तर में हलचल रही। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मुख्यालय पहुंचे। थोड़ी ही देर में नितिन नबीन के स्वागत का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसे पार्टी के लिए अहम संगठनात्मक कदम माना जा रहा है।