PM MODI तीन देशों की यात्रा पर रवाना, जॉर्डन-इथियोपिया-ओमान से रिश्ते होंगे मजबूत
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान यात्रा भारत के ऐतिहासिक, रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई देने पर केंद्रित है।
जॉर्डन और ओमान के साथ राजनयिक संबंधों की क्रमशः 75वीं और 70वीं वर्षगांठ इस यात्रा को विशेष महत्व प्रदान करती है।
इथियोपिया में संसद संबोधन और अफ्रीकी संघ से जुड़ाव भारत की ग्लोबल साउथ नेतृत्व भूमिका को और मजबूत करेगा।
Delhi/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज हाशमाइट किंगडम ऑफ जॉर्डन, फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ इथियोपिया और सल्तनत ऑफ ओमान की तीन देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। यह यात्रा भारत के इन देशों के साथ गहरे समकालीन द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ प्राचीन सभ्यतागत रिश्तों को और सुदृढ़ करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री की यात्रा का पहला चरण जॉर्डन होगा, जहां वे किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर अम्मान पहुंचेंगे। यह यात्रा भारत-जॉर्डन राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री जॉर्डन के नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक साझेदारी पर विस्तृत चर्चा करेंगे। साथ ही, वे अम्मान में भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री पहली बार इथियोपिया की आधिकारिक यात्रा पर अदीस अबाबा जाएंगे। इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ बैठक के अलावा प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे और संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। अफ्रीकी संघ मुख्यालय में उनकी उपस्थिति भारत-अफ्रीका साझेदारी और ग्लोबल साउथ में भारत की भूमिका को और मजबूती देगी।
यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री ओमान पहुंचेंगे, जहां भारत-ओमान राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। मस्कट में वे रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, ऊर्जा और आर्थिक सहयोग को और विस्तार देने पर चर्चा करेंगे तथा ओमान में बसे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।